Five Indian players including Rohit Sharma and Rishabh Pant are in isolation after a video emerged of them "eating at an outdoor venue" in Melbourne on New Year's day. Besides Rohit and Pant, Shubman Gill, Prithvi Shaw and Navdeep Saini, have all been separated from both the India and Australia squads. The five Indian players, however, will be able to train "in accordance with the strict protocols that have been put in place to ensure the ongoing safety of all members of the Indian and Australian squads," Cricket Australia said in a media release. Both the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the Australian board have also launched an investigation for a potential breach of the biosecurity protocols.
टीम इंडिया को और फैन्स को बड़ा झटका लगा है. भारत के पांच खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. रोहित शर्मा, रिषभ पन्त, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी. ये पाँचों खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं. ये सभी खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे. इन सभी खिलाड़ियों को एहतियातन आइसोलेट किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बता रही है कि इन खिलाड़ियों ने बायो बबल का उल्लंघन किया है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने बायोबबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जानबूझकर ऐसी खबरें चला रही है. खैर ये तो दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच का मसला है. पर बायो बबल टूटा है या नहीं, ये तो सिर्फ खिलाड़ी ही जानते होंगे. पर नियमों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आइसोलेशन करने को कहा है. और पाँचों खिलाड़ी को अलग-अलग रखा गया है.
#TeamIndia #RishabhPant #RohitSharma